नई दिल्ली: फिर थमा तेजी का सिलसिला शेयर बाजार में, भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से ही चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज थम गया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार कमजोरी का प्रदर्शन करते हुए गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 435.96 अंक की गिरावट के साथ 49066.45 अंक के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 152.65 अंक का गोता लगाकर 14789.70 अंक के स्तर से अपने आज के कारोबार की शुरुआत की।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
फिर थमा तेजी का सिलसिला शेयर बाजार में
घरेलू शेयर बाजार में आज आई कमजोरी की एक बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में आई गिरावट को माना जा रहा है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के दबाव ने भारतीय शेयर बाजार पर जबरदस्त असर डाला है। एशियाई शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई इंडेक्स 806 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है, तो चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 3411 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है।
इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 577 अंक नीचे है, तो कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया का ऑर्डनरीज इंडेक्स भी 99 अंक टूटकर काम कर रहा है। इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस में 0.10 फीसदी की ओर नैस्डेक में 2.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने 435.96 अंक का गोता लगाकर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स 514.23 अंक लुढ़क कर 48988.18 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि उसके बाद बाजार में लिवाली का जोर शुरू हुआ। इसके कारण सेंसेक्स उछल कर 49150.47 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन उसके बाद बाजार में फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 357.92 अंक गिरकर 49144.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 152.65 अंक फिसल कर 14789.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। थोड़ी ही देर में बिकवाली के दबाव में निफ्टी 170.95 अंक टूटकर 14771.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद खरीदारी के बल पर निफ्टी में कुछ सुधार हुआ और ये चढ़कर 14847.80 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद फिर मुनाफावसूली के चक्कर में तेज हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में गिरावट आने लगी। खरीद बिक्री के दौर के बीच निफ्टी सुबह 10 बजे 102.25 अंक की गिरावट के साथ 14840.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अभी तक के कारोबार में किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर में 19 फीसदी का उछाल बना हुआ है। इसके अलावा दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, आईओसीएल, सन फार्मा इंडस्ट्री, एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयर लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट का रुख बना हुआ है और ये लगातार लाल निशान में बने हुए हैं।