28 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

BJP कल्याण बनर्जी पर भड़की, सांसदों ने कही यह बात; चिंतित कपिल सिब्बल बोले- मुद्दा राजनीतिक नहीं

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने कथित तौर पर एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी है। बता दें कि संसद परिसर में सभापति की मिमिक्री मामले में बनर्जी पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में भाजपा ने तृणमूल के साथ-साथ कल्याण बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। सत्ताधारी दल ने कल्याण बनर्जी के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा विपक्षी दलों को एक बार फिर ‘घमंडिया’ करार दिया।

ओडिशा में एक सवाल के जवाब में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर हमलावर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, संस्कारहीन होने के कारण किसी को जेल की सजा नहीं होती। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी के समर्थन से टीएमसी में अहंकार चरम पर है। अगर वे संवैधानिक पद का मजाक उड़ा रहे हैं तो किसान के बेटे का मजाक उड़ाएंगे।

उन्होंने कहा, अगर ये पिछड़ी जाति से आने वाले किसी का मजाक उड़ाएंगे तो इन्हें जेल नहीं होगी लेकिन जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने आरोप लगाया कि ‘घमंडिया’ गठबंधन मोदी सरकार की लोकप्रियता को स्वीकार नहीं कर सकता।

मिमिक्री विवाद पर कोलकाता में मौजूद बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, कल्याण बनर्जी वरिष्ठ वकील, नेता और सांसद हैं। आपको समझ होनी चाहिए। उन्होंने संवैधानिक पद की गरिमा से खिलवाड़ न करने की सलाह देते हुए कहा, आप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की मिमिक्री भी कर सकते हैं। यह इससे भी अधिक मजेदार होगा।

पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी इस विवाद से जुड़े एक सवाल पर टिप्पणी की। उन्होंने सवाल किया कि वीडियो बनाने में क्या गलत है? सिब्बल ने कहा कि राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर करने के लिए खुद को एक मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं किया।

सिब्बल ने कहा, अगर वे संसद परिसर में मिमिक्री के दौरान मौजूद होते तो निजी तौर पर ऐसा कुछ नहीं करते। हालांकि, सभापति की नकल करने वाले को खुद भी इस बारे में सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा, यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। जिस हद तक संवैधानिक पदों को बदनाम किया जा रहा है वह चिंताजनक है।

सांसद बनने के लिए मानसिक रूप से फिट नहीं
कपिल सिब्बल के अलावा भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, मिमिक्री भले ही एक कला है लेकिन संसद परिसर में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आप कॉमेडी शो में जा सकते हैं और मिमिक्री कर सकते हैं। अगर आप संसद में उपराष्ट्रपति की नकल / मिमिक्री कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि ऐसे लोग सांसद बनने के लिए मानसिक रूप से फिट नहीं हैं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here