केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्म्द खान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम विजयन ने एसएफआई कार्यकर्ताओं के जरिए मुझे शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश रची थी। यह आरोप उस घटना के बाद आया जब एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के वाहन पर टक्कर मार दी थी। साथ ही दावा किया कि केरल में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती दिख रही है।
बीते रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने राज्यपाल पहुंचे थे। सड़क मार्ग पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस ने जमानत पर सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया था।
पुलिस द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल जब सड़क मार्ग से कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे । उस दौरान 18 कार्यकर्ताओं ने मार्ग को बाधित किया। वहीं दो कार्यकर्ताओं ने वापस लौटते समय भी राज्यपाल को काले झंडे दिखाए, जिसके बाद उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। रविवार को पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अवैध रूप से इकट्ठा होने, दंगा करने, सार्वजनिक रास्ते में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई धाराओं में दो मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि गिरफ्तार किए गए सभी एसएफआई कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।