केंद्रीय बैंक आरबीआई ने सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC को बड़ी राहत देते हुए डिजिटल सेवाओं से जुड़ा प्रतिबंध हटा दिया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
पिछले दो वर्षों में बैंक के प्लेटफॉर्म पर डिजिटल बैंकिंग, कार्ड और भुगतान से जुड़े कई मुद्दों पर तकनीकी खामियों के चलते आरबीआई ने कार्रवाई करते हुए बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और कोई भी नया डिजिटल उत्पाद लॉन्च करने पर रोक लगा दी थी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में एचडीएफसी बैंक अव्वल है. लेकिन दिसंबर 2020 से ही बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक के कारण मार्केट में इसकी हिस्सेदारी कम हो गई है. नवंबर 2020 में 15.4 मिलियन के मुकाबले क्रेडिट कार्ड बकाया मई 2021 में घटकर 14.9 मिलियन तक पहुंच गए थे. हालांकि जून के आखिरी सप्ताह में बैंक ने भविष्य में इसकी भरपाई कर लेने का दावा किया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें