26 C
Mumbai
Sunday, December 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Hero ने किया लांच अपनी नई बाईक BS6 Xpulse 200T को, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये

नई दिल्ली – शनिवार 13 मार्च को हीरो ने अपनी नई बाइक BS6 Xpulse 200T लांच किया है. दिल्ली के एक्स-शोरूम के लिए कंपनी ने बाइक की कीमत 1,12,800 रुपये रखी है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में इस मॉडल के बी4 वर्जन की कीमत 95,500 रुपये है यानी कि नई बी6 बाइक 17,300 रुपये महंगी हो गई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

नई बीएस6 हीरो एक्स्ट्रीम एक्सपल्स 200टी को पॉवर के लिए 190.66 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है. इसमें फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है. नए मॉडल की डिजाइन बीएस4 मॉडल की तरह ही है. हालांकि बीएस6 मॉडल का इंजन 17.8hp पॉवर और 16.15 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है जबकि बीएस4 मॉडल 18.1hp पॉवर और 17.1Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. नई बीएस6 बाइक तीन रंगों स्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक और मैट्टे शील्ड गोल्ड में उपलब्ध है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

नए मॉडल के लिए देश भर के शोरूम्स में बुकिंग शुरू हो गई है और डीलर को डिस्पैच करना शुरू हो गया है. टेस्ट ड्राइव के लिए अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप को विजिट कर सकते हैं.

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन का फीचर
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें फुल-लेड हेडलैंप है. इसकी हाई इंटेंसिंटी है जिससे रात के घने अंधेरे में बाइकर्स को दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकेंगे. टर्न-बाई-टर्न-नेविगेशन के जरिए स्क्रीन पर रास्तों को नेविगेट कर सकेंगे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

  1. BS6 Xpulse 200T के स्पेशिफिकेशंस
  2. अधिकतम पॉवर: 8500 rpm पर 13.3kw/18.1ps
  3. अधिकतम टॉर्क: 16.15 Nm @ 6500 rpm
  4. स्टार्टिंग: सेल्फ और किक दोनों
  5. गियरबॉक्स: 5 स्पीड कांस्टैंट मेश
  6. सस्पेंशन: फ्रंट- एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक, रीयर- 7 स्टेप
  7. राइडर एडजस्टेबल मोनोशॉक
  8. ब्रेक्स: फ्रंट- सिंगल चैनल एबीएस वाला 276 मिमी डिस्क, रीयर- 220 मिमी डिस्क
  9. कर्ब वेट: 154 किग्रा

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here