दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि संसद का यह विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है? केंद्र की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। हमारी मांग है कि भाजपा को थोड़ी पारदर्शिता दिखानी चाहिए और देश की जनता को इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में बताना चाहिए। भाजपा भारत गठबंधन से डरी हुई है।
[mc4wp_form id="2956"]