30 C
Mumbai
Wednesday, May 8, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

IPL 2022: मार्क वुड की सेवाएं नहीं मिलेंगी लखनऊ सुपर जायंट्स को

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कुहनी की चोट की वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में चोटिल वुड आईपीएल 2022 से बाहर होने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय भी चोटिल होने के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए। बता दें कि हेल्स कोलकाता तो वहीं रॉय गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले थे।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मैच खेलते हुए मार्क वुड चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी सीधे हाथ की कुहनी में चोट लग गई। बता दें कि सुपर जायंट्स ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये (लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था। हालांकि, अभी तक फ्रैंचाइजी की ओर से उनके विकल्प पर कोई बयान नहीं आया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

फिलहाल, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस और दुसमंता चमीरा जैसे शानदार विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। मगर शुरुआती कुछ मैचों के लिए होल्डर और स्टोइनिस उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ व्यस्त होंगे। वैसे सुपर जायंट्स की टीम में क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस और काइल मेयर्स जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। बताते चलें कि आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here