28 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

NCP को तोड़ने की खबरों को अजित पवार ने अफवाह बताया

महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार के एनसीपी छोड़ने और पार्टी से बगावत करने की खबरों के बीच उनकी यह प्रतिक्रिया आई है। जबकि एलओपी महाराष्ट्र विधानसभा और एनसीपी नेता अजीत पवार ने एनसीपी छोड़ने की अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में फैलाई जा रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा।

अजित पवार ने यह भी कहा कि मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं. अब सारी अफवाहें बंद होनी चाहिए। इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार चुनाव के काम में व्यस्त हैं. यह सब (विद्रोह) केवल मीडिया में है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजीत पवार एनसीपी में रहेंगे या बीजेपी के साथ जाएंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन पार्टी के ही तीन विधायक (माणिक कोकाटे, सुनील शेलके और अन्ना बंसोड़) अजित पवार के समर्थन में उतर आए हैं. . तीनों विधायकों ने कहा कि अजित पवार जो भी फैसला लेंगे हम उनके साथ खड़े रहेंगे. सोमवार को अजीत पवार ने पुणे में अपने सभी नियोजित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था और उनका फोन नहीं लग रहा था। इसके बाद अजीत पवार की सफाई आई कि वे लू के मरीजों से मिलने खारघर के अस्पताल गए थे. इस वजह से पुणे दौरा रद्द करना पड़ा।

जबकि मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने पहले दावा किया था कि अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तब मुलाकात की थी जब उनका फोन नहीं लग रहा था. मंगलवार को इसी अंग्रेजी अखबार ने फिर दावा किया कि अजित पवार ने 55 में से 40 विधायकों से सहमति पत्र पर दस्तखत करवा लिए.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here