दिल्ली में रेप पीड़ित दलित परिवार से मुलाक़ात की फोटो अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्वीटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा, “एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर #POCSO ऐक्ट का उल्लंघन करने पर एनसीपीसीआर ने संज्ञान लेते हुए ट्वीटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में कथित बलात्कार-हत्या पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट हैंडल में नाबालिग लड़की के परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें