Rajyasabha: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें पार्टी ने राघव चड्ढा को अंतरिम तौर पर राज्यसभा में पार्टी का नेता बनाने की मांग की थी। बता दें कि यह मांग आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से की गई थी। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने केजरीवाल को भेजे पत्र में बताया है कि ‘कानूनी व्यवस्था के अनुरूप ना होने की वजह से अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया है।’
केजरीवाल ने बीते दिनों राज्यसभा सभापति से अपील की थी कि उनकी पार्टी के राज्यसभा के नेता संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं, इस वजह से राघव चड्ढा को सदन में पार्टी का नेता बनाया जाए। हालांकि सभापति ने मांग खारिज कर दी, जिसके बाद फिलहाल संजय सिंह ही राज्यसभा में पार्टी के नेता बने रहेंगे। संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में फिलहाल जेल में हैं। बता दें कि संसद के उच्च सदन में आम आदमी पार्टी के 10 सदस्य हैं। भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बाद फिलहाल आम आदमी पार्टी राज्यसभा में सदस्यों की संख्या के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।
राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सांसदों में शामिल हैं। संसद के बीते मानसून सत्र के दौरान विशेषाधिकार उल्लंघन के मामले में सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को सदन से निलंबित कर दिया था। हालांकि बाद में उनका निलंबन वापस ले लिया गया था।