SC: स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की गई है। जिस आदेश की समीक्षा की अपील की गई है, उसमें अदालत ने दिल्ली के उपराज्यपाल को निर्देश देने से इनकार कर दिया था।
नर्सरी में दाखिले से जुड़े इस मामले में 2015 के विधेयक पर दिल्ली के उपराज्यपाल को निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने अदालत से गुहार लगाते हुए कहा था कि विधेयक पर सहमति देने या उसे वापस करने का निर्देश दिया जाए। विधेयक में नर्सरी दाखिले के लिए बच्चों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव था।