31 C
Mumbai
Tuesday, May 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Sex scandal: ‘सेक्स स्कैंडल के आरोपी सांसद को वापस बुलाया जाएगा भारत’, कर्नाटक के मंत्री ने किया दावा

कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने दावा किया कि सेक्स वीडियो स्कैंडल के आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौडा का पोता प्रज्वल रेवन्ना को भारत लौटने के लिए कहा जाएगा। विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच जल्द पूरी होगी, 10-15 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी। एसआईटी द्वारा ही प्रज्वल को वापस बुलाया जाएगा।

कर्नाटक के रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में एसआईटी जांच कर रहा है। कर्नाटक गृहमंत्री ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए समय सीमा निर्धारित की गई ताकि जांच सालों तक न खींची जाए। पीड़िता द्वारा शिकायत में बताए गए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं कर्नाटक राज्य महिला आयोगी की शिकायत के आधार पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें दो महिला पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। 

परमेश्वर ने आश्वासन दिया कि मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी द्वारा भारत वापस बुलाया जाएगा। वहीं जद (एस) विधायक एचडी के खिलाफ भी जांच की जाएगी, साथ ही रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत अलग से दर्ज हुई है। एसआईटी की रिपोर्ट आते ही आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

परमेश्वर ने वादा किया कि इस मामले में राज्य सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी। जांच एजेंसी द्वारा की जाएगी। जांच अधिकारी सेक्स वीडियो की जांच करेंगे। साक्ष्य एकत्र करेंगे। साथ ही इस वीडियो वाले अन्य पेन ड्राइव और वीडियो को फैलने से भी रोकेंगे।

पीड़िता की सास ने कहा कि उनकी बहू पिछले पांच सालों से चुप थी, अब उसने अपनी चुप्पी तोड़ी है और यौन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि रेवन्ना की मां ने उनकी मदद की। रेवन्ना की मां ने ही हमें बाहर लेकर गई, और शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं परमेश्वर का कहना है कि इस मामल में पीड़िता के परिवार को सुरक्षा भी दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। अब तक पांच पीड़ितों का पता लगाया जा चुका है, साथ ही उन्हें एसआईटी कार्यालय लाकर उनसे जानकारी भी ली जा चुकी है। पीडितों में सरकारी अधिकारी के साथ-साथ राजनीतिक नेता भी शामिल हैं। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here