कर्नाटक की राजनीति में हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप झेल रहे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं, इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है। इस बीच, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने इस मामले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बंगलूरू में एक बैठक की। साथ ही उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर पलटवार किया। इसके अलावा, उन्होंने एसआईटी जांच पर भी सवाल उठाए।
दरअसल, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अश्लील वीडियो वायरल करने के पीछे कुमारस्वामी का हाथ बताया। साथ ही जेडीएस नेता को ब्लैकमेलिंग का राजा और कहानी के प्रमुख, निर्देशक और निर्माता भी कहा।
जेडीएस नेता का पलटवार
इन आरोपों पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘हां मैं एक निर्माता और निर्देशक हूं। मैं ही अभिनेता और सबकुछ हूं। इस तरह की कहानियां फिल्मों में ही देखी जाती है। कुछ और कहें। डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि मैं इन सबके पीछे हूं। वह जो भी कहना चाहते हैं, कहने दीजिए, मैं सही समय पर जवाब दूंगा।’
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि जैसा कि मुझे जानकारी मिली है कि वे पीड़ित, अपहृत महिला के परिवार को लेकर आए हैं। उन्होंने उन्हें अदालत के सामने पेश क्यों नहीं किया? उन्हें गेस्ट हाउस में क्यों रखा गया है? एसआईटी उनके बारे में मजिस्ट्रेट को पहले जानकारी क्यों नहीं दे सकती? उनकी मंशा और कुछ नहीं बल्कि एचडी रेवन्ना को तीन दिन जेल में रखने की है।’
कुमारस्वामी ने कहा, ‘हमने एसआईटी जांच को लेकर आज दोपहर तीन बजे राज्यपाल को ज्ञापन देने की योजना बनाई है। हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि एसआईटी जांच से हमें कोई उम्मीद नहीं है।’
वोक्कालिगा नेताओं को मेरे खिलाफ करना मकसद
उन्होंने आगे कहा, ‘रामलिंगा रेड्डी, चालुवरैया स्वामी, कृष्ण बायरे गौड़ा सहित कई वोक्कालिगा नेता और सभी मंत्री एसआईटी जांच को लेकर सरकार के साथ खड़े हैं। वे यही करते हैं, वोक्कालिगा नेताओं को मेरे खिलाफ लड़ने के लिए लाते हैं।’
वोक्कालिगा को ढाल नहीं बना रहा
कुमारस्वामी ने कहा, ‘प्रज्जवल और उनके पिता एचडी रेवन्ना से जुड़े मामले में सरकार और अधिकारी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उसके चलते मेरे लिए हर दिन इस समय प्रेस मीट बुलाना जरूरी होता जा रहा है। वे (कांग्रेस) कह रहे हैं कि मैंने पेन ड्राइव जारी की, मैंने प्रज्ज्वल रेवन्ना को हासन से नहीं उतारने को कहा था। मैं इस गंदे प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में वोक्कालिगा को ढाल नहीं बना रहा हूं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं वोक्कालिगा नेता हूं। कई लोग कह रहे हैं कि यह वोक्कालिगा नेतृत्व के लिए डीके शिवकुमार और मेरे बीच की लड़ाई है।’
मुझे समाज के सामने खलनायक बना दिया: कुमारस्वामी
जेडीएस नेता ने आगे कहा, ‘मैं हिट एंड रन नेता नहीं हूं। फिर मेरी पिछली राजनीति में भी वोक्कालिगा नेताओं ने मुझ पर हमला किया। मैं अकेले ही आप सबका सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे पता है कि आपने मुझे समाज के सामने खलनायक बना दिया है कि मैं रेवन्ना परिवार के खिलाफ हूं। कृष्णा बायरे गौड़ा ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अश्लील वीडियो स्कैंडल है और कुछ लोग इसे भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग कहानी बदलने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे बताओ कि यह कौन कर रहा है।’
रेवन्ना मामले को छोटा केस नहीं मानता
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कहते हैं, ‘मैं प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले को छोटा केस नहीं मानता हूं। वह शख्स कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, उससे गंभीरता से निपटा जाना चाहिए। मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि अपराधी से ठीक से निपटा जाना चाहिए।’