TMC का तंज: कांग्रेस द्वारा 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने 40 प्रतिशत टिकट महिला उम्मीदवारों को देने की बात पर तृणमूल कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा इसकी शुरुआत TMC पहले ही कर चुकी है, अगर उन्हें गंभीरता से लेना है तो उन्हें यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी महिलाओं को 40 फीसदी सीटें देनी होंगी।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
टीएमसी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि ममता बनर्जी ने इस देश में राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित करने का रास्ता दिखाया है। हम लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी सीटें देने वाली पहली पार्टी हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मंगलवार को, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य महिलाओं को “सत्ता में पूर्ण भागीदार” बनाना है, जो लगभग आधे मतदाता हैं। टीएमसी के अलावा, भाजपा और बसपा ने इस कदम को “शुद्ध चुनावी ड्रामा” करार दिया।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि केंद्र में उनकी सरकार संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून बनाने में विफल क्यों रही?