अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने गुरुवार को बढ़त जारी रखी और कंपनियों के शेयर लाभ में बंद हुए। अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर पांच प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.99 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत और अदाणी पावर के शेयर 4.98 प्रतिशत बढ़त में बंद हुए।
इसके अलावा एनडीटीवी के शेयर 4.96 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के शेयर 4.94 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस के शेयर 4.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स के शेयर 3.50 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.69 प्रतिशत और एसीसी के शेयर 1.50 प्रतिशत बढ़े।
शेयर बाजार पर सूचीबद्ध समूह की सभी 10 कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण गुरुवार को कारोबार खत्म होने पर 7.86 लाख करोड़ रुपये था। दो कारोबारी सत्रों में इन 10 कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 74,302.47 करोड़ की वृद्धि हुई।
बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 पर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को भी बढ़त में बंद हुए थे।