अफ़ग़ानिस्तान की पंजशीर घाटी में जंग छिड़ने के बाद तालेबान वहां के लोगों को इस घाटी से बाहर निकालने पर विवश कर रहे हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
ईरान प्रेस के अनुसार अहमद मसूद के नेतृत्व वाले तालेबान विरोधी मोर्चे की ओर से ऐलान किया गया है कि तालेबान, पंजशीर वासियों को ज़बरदस्ती यहां से निकाल रहे हैं।
अहमद मसूद ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि पंजशीर घाटी में तालेबान के हाथों अब भी नरसंहार जारी है और वे यहां के लोगों को ज़बरदस्ती पंजशीर घाटी से बाहर निकाल रहे हैं। अहमद मसूद ने लिखा है कि तालेबान विरोधी मोर्चा अब भी तालेबान के विरुद्ध अब भी संघर्ष कर रहा है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इससे पहले भी इस मोर्चे ने पंजशीर घाटी पर तालेबान के क़ब्ज़े के दावे को रद्द कर दिया था। पंजशीर में नरसंहार और वहां के लोगों को उनकी मातृभूमि से निकालने के बारे में तालेबान ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ज्ञात रहे कि अहमद मसूद तालेबान का विरोध कर रहे हैं। तालेबान विरोधी मोर्चे का यह भी कहना है कि तालेबान की ओर से घोषित मंत्रीमण्डल में उसका वर्चस्व साफ दिखाई देता है। हालांकि तालेबान ने पहले कहा था कि वह अफ़ग़ानिस्तान में एक व्यापक सरकार बनाएंगे किंतु उनके द्वारा घोषित मंत्रिमण्डल इस बात की पुष्टि नहीं करता।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उल्लेखनीय है कि तालेबान ने अपने मंत्रीमंडल की घोषणा कर दी है और बताया जा रहा है कि ग्यारह सितंबर अर्थात नाइन इलेविन की घटना की बरसी पर यह मंत्रीमण्डल शपथ ग्रहण करेगा।