29 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

केम्पेगौड़ा हवाई अड्डा विवादों में, महिला ने तलाशी के दौरान शर्ट उतारने को कहने का आरोप लगाया

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा तलाशी के दौरान महिला से शर्ट उतारने को कहने का आरोप लगा है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा तलाशी के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया। महिला ने सवाल पूछा कि क्या अधिकारियों को ऐसा करने की जरूरत थी? हालांकि, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण से दूरी बना ली है।

महिला यात्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। सुरक्षा जांच चौकी पर बिना शर्ट के खड़ा होना और लोगों का ध्यान आकर्षित होना अपमानजनक था। यह एक महिला के नाते आप कभी नहीं चाहेंगे। आप क्यों चाहते हैं कि महिला कपड़ा उतारे?

इस ट्वीट के बाद महिला ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को डी-एक्टिवेट कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से हवाई अड्डे की संप्रेषण टीम के सदस्य ने कहा कि हमारा इससे कुछ भी लेना देना नहीं है, क्योंकि यह मामला सीआईएसएफ से जुड़ा है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here