भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ते हुए रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए गुप्टिल को मात्र 11 रन की जरुरत थी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
हालांकि, भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका देने का मौका आया था लेकिन केएल राहुल ने लॉन्ग ऑफ पर गुप्टिल का कैच ड्रॉप कर दिया. इसी के बाद मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
विराट कोहली के नाम टी-20 फॉर्मेट में 87 पारियों में 3227 रन दर्ज हैं, वहीं गुप्टिल को 3228 का आंकड़ा छूने में 107 पारियां लगी. औसत के मुकाबले में भी विराट कोहली कीवी ओपनिंग बल्लेबाज से काफी आगे हैं. बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट का औसत 52.04 का है, वहीं गुप्टिल का औसत 32.49 है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें