नई दिल्ली: तमिलनाडु के सीएम ईपीएस पलानीस्वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में डीएमके नेता ए. राजा के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा को 48 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान है. गौरतलब है कि राजा ने एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु के सीएम और एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सभी पार्टियों ने की आलोचना
इस मामले में उन्हें सभी पार्टियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था. सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके की ओर से मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. मामले में चुनाव आयोग ने राजा को तलब किया था. हालांकि राजा ने हालांकि बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी लेकिन इसके बाद भी वे लोगों की आलोचना से बच नहीं पाए थे.तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कड़ा मुकाबला
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ AIADMK को इस बार DMK से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी ने जहां AIADMK के साथ गठबंधन किया है, वहीं कांग्रेस ने स्वर्गीय एम करुणानिधि की पार्टी डीएमके के साथ गठजोड़ किया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
तमिलनाडु के दो कद्दावर नेता जयराम जयललिता और एम. करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.