नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को चिकित्सकीय आपात स्थिति की वजह से नागपुर डायवर्ट करना पड़ा। विमान में एक 14 महीने का बच्चा था, जिसे दिल की समस्या थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने की वजह से विमान में मौजूद डॉक्टर्स ने उसे देखा और तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण बेंगलुरु-नई दिल्ली विमान का मार्ग बदला गया। वह रविवार देर रात नागपुर हवाईअड्डे पर उतरा। नागपुर स्थित KIMS-किंग्सवे हॉस्पिटल में बच्चे को भर्ती कराया गया। अस्पताल के उप-महाप्रबंधक (संचार) ऐजाज शमी ने कहा कि उड़ान के दौरान कार्डियक अरेस्ट के बाद बच्चा बेहोश हो गया था।
उन्होंने बताया कि विमान में मौजूद कुछ डॉक्टर्स ने तुरंत शिशु यात्री को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने का काम शुरू किया। दरअसल, कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एक जीवनरक्षक तकनीक है, जिसका उपयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति सामान्य रूप से सांस नहीं ले रहा हो। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एयरलाइन टीम ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए नागपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क किया और हवाईअड्डे पर तैनात एक एम्बुलेंस ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।