पंजशेर में तालिबान के, अफ़ग़ानिस्तान के पंजशेर प्रांत पर तालेबान के क़ब्ज़े का दावा करने के बाद एक बार फिर वहां जंग तेज़ होने की खबरें गश्त कर रही हैं, खबरें हैं कि कुछ अज्ञान विमानों ने पंजशीर में तालिबानी ठिकानों पर हमले किये हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया और पत्रकारों द्वारा देर रात को जानकारी दी गई कि तालिबान के ठिकानों पर पंजशीर में हमला हुआ है. अज्ञात लड़ाकू विमानों द्वारा ये हमला किया गया है. मुहम्मद अल्सुल्मानी द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि अज्ञात विमान तालिबान के ठिकानों पर हमला कर भागे और रेजिस्टेंट फोर्सेस वाले इलाके में चले गए. ये किसने किया, रूस या ताजिकिस्तान?
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
विदेशी मीडिया ने पंजशेर के डिप्टी गवर्नर के हवाले से इलाके में भीषण लड़ाई होने का दावा किया है। सोमवार को ही तालेबान ने दावा किया था कि अब तक अजेय रहे पंजशेर प्रांत पर भी उसने पूरी तरह क़ब्ज़ा कर लिया है। पंजशेर गवर्नर ऑफिस के बाहर तालेबान लड़ाकों के झंडा फहराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पंजशेर में नेशनल रेज़िस्टेंस फ्रंट का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने तालेबान के क़ब्ज़े वाले दावे को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि तालेबान के ख़िलाफ़ वह तब तक लड़ेंगे जब तक उनके शरीर में खून की आखिरी बूंद बचेगी।