मुंबई के विक्रोली पूर्व इलाके में स्थित डॉक्टर आंबेडकर अस्पताल में देर रात आग लगने की जानकारी सामने आई। हालांकि, इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी के मुताबिक, रविवार देर रात 1.47 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर देर रात करीब 2.25 बजे काबू पा लिया गया। इस दौरान छह मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बचाए गए मरीजों की पहचान शिवाजी धेले (65), विमल तिवारी (60), यशोदाबाई राठौड़ (58), कांताप्रसाद निर्मल (75), अरुण हरिभगत (64), और सुष्मिता घोकशे (23) के रूप में हुई। इन लोगों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आग आईसीयू में भूतल और ऊपरी तीन मंजिलों पर एयर सक्शन मोटर के मुख्य केबल तक ही सीमित रही। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
बता दें, इससे पहले शनिवार दोपहर मुंबई के मलाड इलाके में एक 22 मंजिला इमारत में आग लग गई थी।