नयी दिल्ली: लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ? टेस्टिंग घटी तो नए केस और मौत के आंकड़े भी घटे, देश में कोरोना के भयानक संक्रमण से नए मरीजों और मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दौरान मौतों और संक्रमण में कुछ कमी जरुर देखी गयी है। इस दौरान जहाँ कोरोना से कुल 3879 मौतें दर्ज की गई हैं वहीँ संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ?
यहाँ इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि इस दौरान कुल 14.74 लाख जांच हुई जबकि रोजाना 18-19 लाख के करीब जांच हो रही थी। फिलहाल देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 37,15,221 है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बीते 24 घंटो में हम देखें तो देश में 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीँ इनमे 74% स्वस्थ होने वाले उन्हीं 10 राज्यों से हैं जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमण है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ध्यान रहे यह सब सरकारी आंकड़े हैं.