क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में फंसे आर्यन खान समेत ड्रग्स के छह मामलों की जांच से विवादित समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है. आर्यन खान केस की जांच के अब दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी. हालाँकि मुंबई एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर बने रहेंगे. NCB की ओर से कहा गया है कि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों के कारण उन्हें इस मामले से हटाया गया है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा, “हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. यह एक प्रशासनिक निर्णय है.”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इस मामले पर समीर वानखेड़े ने कहा, “मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है. मुझे दिल्ली अटैच नहीं किया गया है.”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं समीर वानखेड़े पर लगातार निशाना साधते रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “आर्यन खान समेत पांच मामलों से समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है. कुछ 26 मामले हैं, जिनकी जांच जरूरी है. यह सिर्फ शुरुआत है. अभी इस सिस्टम की सफाई के लिए बहुत कुछ करना है और हम यह करेंगे.”