नयी दिल्ली: हुज़ूर आपके डॉ. वर्द्धन क्यों नहीं कर पाये कोरोना का फरवरी में मर्दन, भारत में कोरोना संक्रमण के कहर ने अब तक के सभी रिकॉर्डों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है,अब एक दिन में संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा दो लाख के लाख के पार पहुंच गया है वहीँ मौतों का आंकड़ा भी एक हज़ार से ऊपर निकल गया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बुधवार को देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 2,00,739 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, मौत के मामलों में भी अब लगातार इजाफा ही देखने को मिल रहा है। कल देर रात 24 घंटों में 1037 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से देश में अब कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, जो एक तरह से बहुत डरावनी तस्वीर पेश कर रही है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है। वहीं कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51% रह गई है। जो कि बहुत ही चिंताजनक है। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उपचाराधीन लोगों की संख्या भी अब थोड़ी बढ़कर 1365704 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24% है। अब तक 12426146 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.24 % है। वहीं देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1465877 है।