32 C
Mumbai
Saturday, June 3, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

अफगानिस्तान को मिल ही गयी, पाकिस्तान पर आखिर पहली जीत

पाकिस्तान में सभी सीनियर खिलाडियों बाबर, शाहीन, रिज़वान, हरिस रउफ, फखर ज़मान आदि को आराम देने का फायदा अफ़्ग़ानितं की टीम को मिला और उसने पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 में अपनी पहली जीत शारजाह के मैदान पर हासिल कर ली. पाकिस्तान को शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से शिकस्त मिली. सीरीज में अफगानिस्तान 1-0 की बढ़त भी हासिल की.

पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया था जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई नजर आई. वो अफगानिस्तान की चुनौती पार नहीं कर सकी और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम केवल 92 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण रहा उसकी खराब बल्लेबाजी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 92 रन के स्कोर सरेंडर कर दिया. टीम के केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. सबसे बड़ी पारी इमाद वसीम ने खेली जिनके बल्ले से 18 रन निकले. शफीक और पीएसएल में धमाल मचाने वाले अजम खान खाता भी नहीं खोल सके. तैय्यब ताहिर ने 16 और साइम अयूब ने 17 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान शादाब खान भी केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके अलावा मोहम्मद हारिस ने 6, फहीम अशर और नसीम शाह ने 2-2 रन बनाए. जमान खान 8 और इंशानुल्लाह 6 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, मुजीब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए वहीं राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह के खाते में 1-1 विकेट आया.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टीम की कराने की कोशिश की लेकिन 92 रन के स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके. दो विकेट लेने के बाद मोहम्मद नबी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16 रन बनाए लेकिन साथी इब्राहिम जादरान नौ रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके एक गेंद बाद ही इहसानुल्लाह ने गुलबदिन नैब को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. करीम जनत भी सात रन बनाकर लौट गए. यहां से नबी ने नजीबुल्लाह के साथ पारी को संभाला और 13 गेंद पहले ही टीम को जीत दिलाकर लौटे.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here