27 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आयकर विभाग की गहलोत के मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी; जानें पूरा मामला

राजस्थान में आय़कर विभाग ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों पर रेड डाली है। जयपुर में  बड़े पैमाने पर छापे मारे गए है। आज अलसुबह ही छापेमार की कार्यवाही शुरू हुई। आय़कर विभाग ने रेड में सीआरपीएफ के जवानों का भी सहयोग लिया है। बताया जाता है कि करीब 50 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए है। इस छापेमार कार्यवाही की व्यापार जगत में खासी चर्चा हो रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आयकर विभाग ने छापे मारे थे। छापामार कार्यवाही में 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल बताए जा रहे हैं। राजेंद्र यादव सीएम गहलोत के बेहद करीबी मंत्री माने जाते हैं। 

मंत्री राजेंद्र यादव के आवास पर  छापे

राजधानी जयपुर में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सरकारी घर, निजी आवास, ऑफिस, मालवीय नगर में भी छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के ऑपरेशन से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि  राज्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों के 53 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे से आयकर टीम की छापेमारी चल रही है। टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं। कार्रवाई में लगभग 100 वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया है।

मिड डे मील की सप्लाई से जुड़ा मामला 

मामला मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी से जुड़ा है। IT रेड के बाद बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका है। आयकर विभाग की टीमें मंत्री और उनके रिश्तेदारों से जुड़े कारोबारी समूहों के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर सुबह-सुबह पहुंचीं। राज्यमंत्री के आवास पर भी सर्च की जा रही है। कोटपूतली में मिड डे मील के कट्टे सप्लाई करने वाली जिस फैक्ट्री में छापेमारी हुई है, वह राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के परिजनों और रिश्तेदारों की बताई जा रही है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here