आर्यन की मन्नत हुई पूरी: आखिरकार क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में 28 दिनों से जेल में बंद आर्यन खान आज रिहा हो गए हैं। आर्थर रोड जेल में कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को ही आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी थी। शुक्रवार को आर्यन खान के रिलीज के ऑर्डर शाम 5:35 तक जेल नहीं पहुंच सके थे। ऐसे में वे कल रिहा नहीं हो सके थे।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि तीन अक्टूबर को उन्हें एनसीबी ने क्रूज में चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उनके पास से किसी भी तरह का कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को आर्यन की जमानत स्वीकार कर ली थी, लेकिन कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से उन्हें शुक्रवार तक जेल में ही रहना पड़ा था। अदालत ने इस मामले के सह आरोपी मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट की भी जमानत स्वीकार की है।
नारकोटिक्स केंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इन तीन लोगों को दो अक्टूबर को क्रूज पर आयोजित ड्रग्स पार्टी के दौरान हिरासत में लिया था और तीन अक्टूबर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं आर्यन खान के घर मन्नत के बाहर फैंस ने ढोल बाजे के साथ जमा होना भी शुरू कर दिया. इतना ही नहीं एक बाबा जी तो आर्यन के लिये मन्नत के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आये, सभी आर्यन का वेलकम करने का इंतजार कर रहे थे.