छिबरामऊ (कन्नौज) कट्टरपंथी विचार रखने वाले, गंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई। प्रांतीय उपाध्यक्ष आशू तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही एआईएमआईएम(ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) पार्टी के खिलाफ हिंदू जागरण मंच अभियान शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट कर कट्टरपंथी सोच रखने वाले नेताओं को प्रदेश से बाहर खदेड़ा जाएगा।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कहा कि विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही राजनीतिक दल हिंदुओं को आकर्षित करने के लिए प्रलोभन देने लगे हैं। मंच कार्यकर्ता हिंदू समाज के लोगों को ऐसे राजनीतिक दलों से सचेत करने के लिए जागरूक करेंगे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
राष्ट्र और हिंदू हितों की बात करने वाली पार्टी को ही मंच और हिंदू समाज सहयोग करेगा।
इससे पहले प्रांतीय उपाध्यक्ष ने डॉ. वरुण प्रताप सिंह राठौर को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में अक्षय पाठक, संतोष पांडेय, अनुराग अग्निहोत्री, विजय चौहान, गोपाल चतुर्वेदी, सागर गुप्ता, प्रेमगिरि महाराज, विजय राजावत, बंटी, अशोक गिहार, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें