कैट रिपोर्ट: देश भर में कोरोना केसेज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते कई राज्यों ने ट्रैवल और ट्रेड को लेकर कई रिस्ट्रिक्शंस लगाए हैं. देश के कारोबारी समुदाय की सबसे बड़ी संस्था कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक इन रिस्ट्रिक्शंस के चलते खुदरा बाजार में 30 फीसदी का कारोबारी नुकसान हुआ है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कोरोना संक्रमण थामने के लिए राज्यों द्वारा लगाए गए नाईट कर्फ्यू, आंशिक लॉकडाउन इत्यादि जैसे उपायों से महज एक हफ्ते के भीतर इतना भारी नुकसान हुआ है. कैट के मुताबिक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू ने उपभोक्ताओं के दिमाग में भय का माहौल तैयार कर दिया है. कंफेडरेशन देश भर के 40 हजार से अधिक ट्रेड एसोसिएशंस के 5 करोड़ कारोबारियों का प्रतिनिधित्व करता है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कैट के मुताबिक एक से दूसरे राज्यों में सामानों की आवाजाही भी कम हुई और कारोबारियों के बीच इस तरह के लेन-देन में 15-20 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा खुदरा बाजार में ग्राहकों की संख्या भी आधी यानी 50 फीसदी रह गई है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें