30 C
Mumbai
Monday, December 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

गिरफ्तार हुये मध्यप्रदेश के तीन शराब तस्कर, साइबर पुलिस ने 2.24 करोड़ हड़पने वाले युवकों को भी पकड़ा

महाराष्ट्र उत्पाद शुल्क विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 59.48 लाख रुपये आंकी गई है। निरीक्षक दिघंबर शेवाले ने बताया कि सूचना के आधार पर उड़न दस्ते ने नवी मुंबई में एक ट्रक को रोका था, जिसकी तलाशी ली गई तो शराब से भरी हुए 918 पेटियां पाई गईं। टीम ने खेप जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका नाम तेरसिंह धनसिंह कनौजे (32), नासिर अनवर शेख (45) और गुड्डु देवसिंह रावत (45) है और तीनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

महाराष्ट्र के नवी मुंबई पुलिस ने पैसों की धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को बीमा राशि दिलाने के एवज में 2.24 करोड़ रुपये हड़प लिए थे। साइबर पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपियों को दिल्ली से तो वहीं एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम के रहने वाले प्रशांत चमोली के बैंक खाते में 1.8 करोड़ रुपये पाए गए हैं।  इसके अलावा, चमोली से पांच मोबाइल, पांच सिम कार्ड और एक पासपोर्ट जब्त किया गया है। दिल्ली से गिरफ्तार परवेज मोहम्मद (41) कपड़ा व्यापारी है तो वहीं रंजीत व्यास (32) मनी ट्रांसफर एजेंट है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here