27 C
Mumbai
Saturday, September 23, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

चौथे दिन जवान ने कमाए 80 करोड़ से भी ज़्यादा

शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिलान लगातार पैसे कमा रहे हैं. फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। चाहे ओपनिंग हो या वीकेंड, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रविवार को छुट्टी होने का फायदा लोगों ने उठाया और सुबह-सुबह शाहरुख की फिल्म देखने थिएटर पहुंच गए। आइए आपको बताते हैं कि ‘जवां’ ने चौथे दिन कितना जबरदस्त कलेक्शन किया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद खास रहा है. इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म ‘पठान’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर इतिहास रचा था और अब किंग खान की नई फिल्म जवान ने उनकी पिछली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवां’ ने पहले दिन जहां 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 53.23 करोड़ रुपये रही. तीसरे दिन ‘जवां’ ने 77.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं अब फिल्म रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार 10 सितंबर को सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्शन 81 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही ‘जवां’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 287.06 करोड़ रुपये हो गई है.

शाहरुख खान की ‘जवां’ के लोग दीवाने हैं. फिल्म को देखने के लिए बैक-टू-बैक शो हाउसफुल जा रहे हैं, इसके साथ ही फिल्म टिकट काउंटर पर करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है। चौथे दिन भी शानदार कमाई के साथ ‘जवां’ ने ‘पठान’, ‘गदर 2’ समेत सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि ‘जवान’ ने चौथे दिन जहां 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं ‘पठान’ की चौथे दिन की कमाई 51.5 करोड़ रुपये रही. जबकि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 50.35 करोड़ रुपये, ‘बाहुबली 2’ ने 40.25 रुपये और ‘गदर 2’ ने 38.7 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जवान ने नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कर लिया है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here