30 C
Mumbai
Monday, September 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद पक्ष के वकील का निधन

जाने माने प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता और अयोध्या जन्मभूमि विवाद मे बाबरी मस्जिद पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन हो गया। जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर ,बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। वह काफी समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें लालबाग स्थित निशात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव के अलावा वह यूपी सरकार के महाधिवक्ता भी रहा चुके हैं.

जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे. वह राजनीति में न होते हुए भी पिछले तीन दशकों तक सुर्खियों में बने रहे. अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी ने लगातार मुस्लिम पक्ष की बात को मजबूती से रखा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक बनाया गया था. इसके अलावा वह शिक्षा क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहे.

मरहूम ज़फ़रयाब जीलानी साहब की नमाज़ ए जनाज़ा दारुल उलूम नदवातुल उलमा, लखनऊ में बाद नमाज़ इशा 8:45 बजे और ऐशबाग ईदगाह में 9:15 बजे होगी । उसके बाद ऐशबाग कब्रिस्तान में तदफ़ीन अमल में लायी जाएगी ।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here