30 C
Mumbai
Friday, March 31, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

देश में तीसरी लहर के अंदेशों के चलते अभी भी कोरोना के दैनिक मामले 60 हज़ार से ज़्यादा

नई दिल्ली: देश में तीसरी लहर के अंदेशे, कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या अब भी 60,000 के ऊपर बरकरार है. वहीँ पिछले 24 घंटे में 16 सौ से ज़्यादा लोगों की मौत दर्ज की गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, अब तक 3,85,137 लोगों की मौत हो चुकी है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज (97,743) ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 86 लाख से ज्यादा (2,86,78,390) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई है. देश में एक्टिव केस 7,60,019 रह गए हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं जबकि 18 जून तक 38 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 33,00,085 डोज लोगों को दी गई जबकि कुल 27,23,88,783 टीके अब तक लगाए जा चुके हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here