Home बड़ी खबर नौसेना ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी, अरब सागर में मार्कोस कमांडोज...

नौसेना ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी, अरब सागर में मार्कोस कमांडोज ने जब्त की 940 किलो ड्रग्स

0
10

भारतीय नौसेना ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। नौसेना के मार्कोस कमांडोज की एक टीम ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाकर एक नौका जब्त की, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भरे थे। नौसेना के जवानों ने ड्रग्स जब्त करके उसका अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निपटारा कर दिया। नौसेना ने बताया कि मार्कोस कमांडोज आईएनएस तलवार पर सवार होकर मेरीटाइम सिक्योरिटी ऑपरेशन पर थे। 

समुद्र में गश्ती के दौरान नौसेना के जवानों ने पश्चिमी अरब सागर में एक संदिग्ध नौका देखी। इसके बाद नौसेना के कमांडोज ने ऑपरेशन चलाकर नौका से 940 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की। नौसेना ने बताया कि ऑपरेशन क्रिमसन बाराकुडा के तहत ये ड्रग्स जब्त की गई। इस ऑपरेशन में मार्कोस कमांडोज के साथ ही कंबाइंड टास्क फोर्स के जवान भी शामिल रहे। घटना 13 अप्रैल की है, जिसके बारे में नौसेना ने आज जानकारी साझा की। नौसेना ने ये भी बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निपटारा कर दिया गया। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here