32 C
Mumbai
Tuesday, June 6, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

पीएम मोदी और शाह पर तृणमूल विधायक ने दिया विवादित बयान, भाजपा ने साधा निशाना

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, भाजपा के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व मंत्री और मालदा के मानिकचक से विधायक सावित्री मित्रा का एक विवादित बयान ट्वीट किया है।

इसमें मित्रा बंगाल के भाजपा नेताओं सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दुर्योधन और दुशासन कह रही हैं। इस बयान के बाद बंगाल में बवाल मचा हुआ है।

इससे पहले राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि अपने विवादित बयान के लिए काफी चर्चा मे थे। ऐसे में एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए सावित्री मित्रा भी चर्चा में आ गई हैं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मानिकचक की विधायक ने जिस तरह से मोदी और शाह पर विवादित बयान दिया है, यह काफी निंदनीय घटना है। 

सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि सावित्री मित्रा जहर उगलती हैं और कहती हैं कि गुजरातियों ने भारत को ब्रिटिश उपनिवेश के रूप में अधीन रखने के इरादे से अंग्रेजों को हथियार दिए और बापू और पटेल की ‘प्रसिद्ध भूमि’ का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था। उन्होंने गुजरात के लोगों को देशद्रोही करार दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here