30 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

फिर मणिपुर में भड़की हिंसा, कुकी जनजाति के तीन लोगों की हत्या

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मणिपुर के कांगपोपकी जिले में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. मंगलवार सुबह प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों ने कुकी जनजाति के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इन हत्याओं के बाद एक बार फिर इलाकों में तनाव बढ़ गया है. पिछले कुछ महीनों से राज्य में बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. पूरी घटना की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘घटना की जानकारी मिलते ही असल राइफल्स और राज्य पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। फिर फायरिंग बंद हो गई. फोर्स के पहुंचते ही हथियारबंद हत्यारे भाग गये.

अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के उग्रवादियों ने मंगलवार सुबह मणिपुर के कांगपोपकी जिले में कुकी-ज़ो समुदाय के तीन आदिवासियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हमलावर एक वाहन में आये थे. इम्फाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच ग्रामीणों पर हमला किया गया। यह गांव पहाड़ों में स्थित है और यहां आदिवासी बहुल लोग हैं।

इससे पहले 8 सितंबर को टेंग्नौपाल जिले के पल्लेल में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आपको बता दें कि 3 मई के बाद से मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और आदिवासी कुकी के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मैतेई लोग मणिपुर की आबादी का लगभग 53 प्रतिशत हिस्सा हैं और ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं। जबकि नागा और कुकी सहित आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here