लखनऊ: योगी बाबा का हट कोरोना के आगे टूटा, उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात को देखते हुए आज रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है. इन शहरों में राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर शामिल हैं, इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं की इजाजत होगी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
योगी बाबा का हट कोरोना के आगे टूटा
लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी और किराना स्टोर जैसी जरूरी सेवाओं को ही खुले रहने की इजाजत होगी. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी धार्मिक गतिविधियां और धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे, शॉपिंग काम्पलेक्स और मॉल्स भी बंद रहेंगे. निजी या सरकारी शैक्षणिक संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
दूसरी लहर ने मचाया कोहराम
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान यूपी में बड़ी संख्या में केस आए हैं. राज्य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 91 हजार के पार पहुंच गई है. यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 9,800 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
देश का बुरा हाल
वैसे पूरे देश में कोरोना के केसों की संख्या खतरनाक ढंग से बढ़ी है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं.