27 C
Mumbai
Saturday, July 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

वैक्सीनेशन न कराने का RML अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसो. और कर्मचारी एसो. द्वारा अस्पताल प्रशासन को लिखित में विरोध

वैक्सीनेशन स्वैच्छिक कार्यक्रम जबरदस्ती वैक्सीन नहीं लगाई जा रही

नई दिल्ली – वैक्सीनेशन के पहले दिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से अस्पताल प्रशासन को लिखित में विरोध पहुंच गया।

कोविशील्ड सुरक्षित
इसमें प्रशासन से कहा गया कि कोवाक्सीन वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। कोविशील्ड सुरक्षित है और वैक्सीन ट्रायल के सारे मोड पूरे किए हैं। इस बारे में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राणा को कर्मचारी और रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से भेजे गए पत्रों पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.Download now

टीकाकरण स्वैच्छिक कार्यक्रम
हालांकि अस्पताल की ओर से यह कहा गया कि टीकाकरण एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है। इसमें किसी को जबरदस्ती वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। अगर किसी का मन है तो वह वैक्सीन लगवाए, जिसका मन नहीं है वह वैक्सीन न लगवाए।

मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

मंत्री ने कहा, अफवाहें फैला रहे हैं लोग
उधर आरएमएल अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने आरएमएल में लगाई जा रही कोवाक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि देश में कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं।

रोचक खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here