30 C
Mumbai
Thursday, June 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

शेयर बाजार फिर लुढका, सेंसेक्स 627 अंक नीचे, निफ्टी में भी 154 अंकों की गिरावट दर्ज

मुंबई: शेयर बाजार फिर लुढका, वैश्विक स्तर पर अधिकतर मुख्य सूचकांकों में गिरावट और कोराेना महामारी के कारण बढ़ती चिंता से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी बिकवाली हुई जिससे सेंसेक्स 627 अंक फिसल कर वापस 50 हजार अंक के नीचे आ गया तथा निफ्टी में भी 154 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले दिवस पर निवेशकों की खरीद बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी हुई थी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बीएसई के सेंसेक्स में इस दौरान 627.43 अंक की जाेरदार गिरावट हुई जिससे सेंसेक्स 50 हजार अंक से निचे आते हुए 49,509.15 अंक पर रहा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ़्टी भी 154.40 अंक गिरकर 14,690.70 अंक पर रहा। दिन की शुरुआत से ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 87 अंक लुढ़क कर खुला तथा निफ्टी भी 33 अंक फिसल कर खुला।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 14.72 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 20,181.31 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप भी इस दौरान 105.94 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,649.33 अंक पर जा पंहुचा।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस दौरान बैंकिंग समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 545.38 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई तथा कंस्यूमर ड्यूरेबल क्षेत्र की कंपनियों में 242.90 अंक यानी 0.75 की वृद्धि देखी गई।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here