31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आपात बैठक ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन की, कहा इंडिया ने पत्रकारों पर बहिष्कार से उनकी जान जोखिम में डाली

ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने मंगलवार को आपातकालीन बैठक आयोजित की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुप्रिय प्रसाद ने कहा कि INDIA गठबंधन ने देश के प्रमुख समाचार संगठनों से जुड़े 14 पत्रकारों और एंकरों का बहिष्कार करके उनकी जान जोखिम में डाल दी है। एसोसिएशन ने मांग की कि लोकतांत्रिक मूल्य को ध्यान में रखते हुए विपक्षी गठबंधन बहिष्कार की सूची को तत्काल वापस ले।

इस बैठक के दौरान संगठन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि उनका संगठन इसकी निंदा करता है। इस दौरान संगठन में शामिल वरिष्ठ पत्रकारों ने यह भी कहा कि ऐसे एक तरफ बहिष्कार से व्यक्तियों के प्रति असहिष्णुता भी प्रदर्शित करती है। 

सुप्रिय प्रसाद कहते हैं कि इस दौरान एंकरों और पत्रकारों पर विपक्षी गठबंधन की ओर से बहिष्कार के प्रतिबंध पर प्रस्ताव पारित किया गया कि कुछ व्यक्तियों को चुनकर विपक्षी गठबंधन ने न केवल उनके पत्रकारों की जान जोखिम में डाली बल्कि एक तरफा फैसला भी किया है। इसको तत्काल वापस लिया जाए।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here