क़हर बनकर टूटे हमास – फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी संगठनों की जवाबी कार्यवाही में चार ज़ायोनी हताहत और कई अन्य घायल हो गए हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
क़हर बनकर टूटे हमास, प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार की रात इस्राईल के बर्बर हवाई हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी आंदोलन हमास की सैन्य शाख़ा इज्ज़ुद्दीन क़स्साम ने इस्राईल की राजधानी तेल-अवीव और उसके आसपास के इलाक़ों पर रॉकेटों की बारिश कर दी।
अल-क़स्साम ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसने तेल-अवीव और उसके आसपास के इलाक़ों पर 130 रॉकेट फ़ायर किए हैं।
हमास के रॉकेट हमलों के बाद, तेल-अवीव में ख़तरे के सायरन गूंज उठे और ज़ायोनियों में अफ़रा-तफ़री मच गई।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ज़ायोनी सूत्रों का कहना है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधियों के रॉकेटों से तेल-अवीव का आसमान, रात में भी जगमगा उठा। इन रॉकेट हमलों से ज़ायोनियों में भय व्यापत है।
जिहादे इस्लामी आंदोलन की सैन्य शाख़ा के प्रवक्ता अबू हमज़ा ने रॉकेट हमलों के बाद कहाः तेल-अवीव और उसके आसपास के इलाक़ों पर प्रतिरोध के व्यापक रॉकेट हमलों से पता चलता है कि प्रतिरोध के लिए तेल-अवीव, ग़ज्ज़ा से सबसे नज़दीक जगह हो गई है।
इस्राईली मिसाइल रक्षा प्रणाली आयरन डोम इन रॉकेटों में से अधिकांश को मार गिराने में नाकाम रही है।
इस्राईल के टीवी चैनल-20 का कहना है कि ज़ायोनी शासन को भीषण रॉकेट हमलों का सामना है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हमास ने मंगलवार को दिन में चेतावनी दी थी कि अगर इस्राईल ने आवासीय इलाक़ों पर बमबारी जारी रखी तो जवाब में तेल-अवीव पर रॉकेट फ़ायर किए जायेंगे।
मंगलवार को फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी संगठनों ने एशकेलन समेत ग़ज्ज़ा के आसपास स्थित दर्जनों ज़ायोनी बस्तियों पर सैकड़ों रॉकेट फ़ायर किए थे।
ग़ौरतलब है कि ग़ज्ज़ा पर इस्राई के हवाई हमलों में 10 बच्चों समेत कम से कम 28 लोग शहीद हो गए हैं, जबकि घायलों की संख्या 150 से भी ज़्यादा है।
(सौ. पी.टी.)