38 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कांग्रेस: देश को मोदी सरकार फिर खतरे में डाल रही है

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी के दावों को गलत ठहराया है, जिसमें उन्होंने 31 दिसंबर तक 18 साल से ऊपर के सभी देशवासियों को वैक्सीन की दोनों खुराक देने की बात कही थी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सूरजेवाला ने कहा कि मोदी जी ने टीवी पर आकर कल शेखी बघारी, वाहवाही बटोरी, लेकिन वैक्सीन है कहां? उन्होंने कहा, ”ओमिक्रोन वायरस के खतरे को मोदी सरकार नजर अंदाज कर रही है। मोदी सरकार दिशाहीन नेतृत्व की सरकार है, जो स्टंटबाजी तक सीमित हो गई है।”

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की आपराधिक लापरवाही की वजह से कोरोना की दूसरी लहर में 40 लाख लोग मौत के शिकार हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आहट से ठीक पहले देशवासियों की जान फिर से मोदी सरकार खतरे में डाल रही है। मोदी सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि 31 दिसंबर तक 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों यानी 94 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा देंगे, लेकिन 31 दिसंबर में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं और सरकार निर्धारित लक्ष्य से दूर है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सूरजेवाला ने कहा कि देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के 36.5 करोड़ लोगों को अभी तक दूसरा डोज़ नही लगा है उन्होंने कहा कि देश में अभी वैक्सीन की 17.74 करोड़ डोज़ ही उपलब्ध है, जबकि 31 दिसम्बर तक 60 करोड़ डोज़ की ज़रूरत है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here