26 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कोरोना का ग्राफ आठ दिनों बाद आया नीचे, 3,23,144 नए मामले, 2,771 मौत

नई दिल्ली: कोरोना का ग्राफ आठ दिनों बाद आया नीचे, देश में तेज गति से कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मंगलवार को एक बार फिर देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार छठां दिन है जब एक दिन में कोविड-19 के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,636307 हो गई है. वहीं इस अवधि में 2771 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 1,97,894 हो गई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

कोरोना का ग्राफ आठ दिनों बाद आया नीचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 68,546 मरीजों का इजाफा हुआ है, जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की तादाद 28 लाख 82 हजार 204 हो गई, जोकि कुल मामलों का 16.34 फीसदी है. विशेषज्ञों को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वह संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट, जोकि घटकर 82.54 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 68 हजार 546 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं तो वहीं अब तक कुल 14,556,209 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कोविड संक्रमण किस कदर घातक हो चुका है, इसे महीनों के आंकड़ों के जरिए समझा जा सकता है. अकेले अप्रैल में (26 अप्रैल तक के आंकड़ों के साथ) 51 हजार 63 हजार 828 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मार्च के महीने में देश में 10,25,863 मामले सामने आए थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

फरवरी में तो मात्र 3 लाख 50 हजार 548 नए मामले सामने आए थे जोकि इन दिनों रोजाना आने वाले मामलों के बराबर है. वहीं जनवरी के महीने में देश में कुल 4,79,409 नए मामले दर्ज किए गए थे.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here