33 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

टमाटर और चढ़ा चंड़ीगढ़ में, 350 रुपये भाव पहुंचा

देश में टमाटर है जो नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब तक दोहरा शतक लगाने वाला टमाटर अब चंडीगढ़ के खुदरा बाजारों में 350 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इसकी कीमत 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

सबसे पहले बात करते हैं टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार की कोशिशों के बारे में तो बता दें कि जब इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की दर बढ़ी, तभी सरकार ने इसके उत्पादन को बढ़ाने के मकसद से टोमेटो ग्रैंड की शुरुआत की. और कीमतें कम करना. चुनौती शुरू की गई और उसके बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत देने के लिए एक दिन पहले ही नई योजना बनाई गई. इसके तहत उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने नेफेड और एनसीसीएफ को दूसरे राज्यों से टमाटर खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में सस्ती कीमत पर बेचने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. पिछले डेढ़ महीने से देश में अन्य चर्चित मुद्दों के साथ-साथ टमाटर की कीमतें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसा हो भी क्यों न, आखिर इतने समय में ही टमाटर के दाम तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here