नई दिल्ली: नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित, भारत में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के नए मामलों में जहां थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 4529 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन का यह आंकड़ा पूरे विश्व में अब तक का सबसे ज्यादा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित
वहीं, इस दौरान 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल समंक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है. देश में अभी भी 32,26,719 कोरोना वायरस के सक्रिय मामलें हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
साथ ही पिछले 24 घंटे में 3,89,851 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, इस दौरान 13,12,155 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. अब तक 18,58,09,302 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. पिछले एक दिन में 20,08,296 लोगों की कोरोना जांच की गई है. भारत की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट हुई है, वह गिरकर 13.31% पहुंच गई है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें