29 C
Mumbai
Tuesday, March 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

महाराष्ट्र में कोरोना मौत का कहर बनकर टूटा, एक दिन में 920 लोगों की ली जान

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मौत बनकर कहर ढा रही है। पिछले 24 घंटों में 920 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जो एक दिन में होने वाली मौतों का नया रिकॉर्ड है, जबकि 57 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई और नागपुर में कुल 159 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 57 हजार 640 नए मामले सामने आए है, जबकि 920 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवा दी। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 57 हजार 006 लोग कोरोना से उबरे हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद अब मामले बढ़ने लगे हैं। शहर में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 879 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 77 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर नागपुर में पिछले 24 घंटे में 82 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई है , जबकि 4 हजार 399 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 7 हजार 400 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here