30 C
Mumbai
Saturday, April 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बाइडेन: अमेरिका करारा जवाब देगा, तालिबान की किसी भी गलत हरकत का

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर तालिबान अमेरिकी बलों पर किसी भी हमले या काबुल हवाई अड्डे पर संचालन रोकने की जुर्रत की तो इसका तीव्र और करारा जवाब दिया जाएगा।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बाइडेन ने व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, “हमने तालिबान को स्पष्ट कर दिया है कि हमारे बलों पर किसी भी हमले या हवाई अड्डे पर हमारे संचालन में व्यवधान का तुरंत और सशक्त प्रतिक्रिया के साथ सामना किया जाएगा।”

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा, “हम हवाई अड्डे पर या उसके आसपास किसी भी संभावित आतंकवादी खतरे पर भी नजर रख रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान में आईएसआईएस से जड़े लोग भी शामलि हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा कहा है, हम अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखने जा रहे हैं, हमारे सहयोगियों और उन सभी लोगों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं।”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन और प्रशासन के अन्य अधिकारियी नाटो के सहयोगियों देशों से मुलाकात करने वाले हैं, जिसमें अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा होगी। हमलोग किसी भी हालत में अफगानिस्तान को आतंक की जमीन नहीं बनने देंगे।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here