भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा और बीएसई सेंसेक्स ट्रेडिंग के अंतिम समय तक हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुआ।
चीन के आर्थिक आंकड़ों की वजह से आई गिरावट
चीन (China) के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के जारी बाद एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। साथ ही फाइनेंशियल और रियल्टी कंपनियों के शेयर में बिकवाली से भी बाजार नीचे आया।
13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट
बाजार के 13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट आई। हाई वेटेज वाले फाइनेंशियल सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में फाइनेंशियल सेक्टर 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गया था।
तीस शेयरों पर आधारित, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 16.29 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 64,942.4 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 65 हजार के स्तर को पार करते हुए 65,021.29 अंक तक और नीचे में 64,638 अंक तक फिसल गया था।
निफ्टी भी फिसला
इसी तरह, व्यापक एनएसई इंडेक्स का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 8.75 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,403 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 20 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 1.92 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल के शेयर गिरावट में बंद हुए।
इसके अलावा वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत गिरकर 83.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FII’s) ने सोमवार को 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचें।
डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला
इस बीच, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 83.2575 प्रति डॉलर पर आ गया।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 594.91 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 64,958.69 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 181.15 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 19,411.75 पर आ गया था।