29 C
Mumbai
Thursday, May 9, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए एलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट मैच सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम की अगुआई करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम की घोषणा की.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

खास बात यह है कि रोहित शर्मा जो कि टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं, इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. रोहित के अलावा प्रमुख तेज गेंदबाजों खासतौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दोनों टेस्ट मैचों से आराम दिया गया है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बायो-बबल की थकान से निजात दिलवाने के लिए टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

विराट कोहली पहले टेस्ट के अलावा टी20 सीरीज में भी टीम के साथ नहीं होंगे. साउथ अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए इसका निर्णय लिया गया है. अब रहाणे के कप्तान बनने के कारण पहले टेस्ट में उपकप्तानी का भार चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगा.

टीम में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर स्पिनर जयंत यादव को भी मौका मिला है. जयंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 31 साल के जयंत यादव ने अबतक भारत के लिए चार टेस्ट मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी 228 रनों का योगदान दिया, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. जयंत यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) का फिलहाल हिस्सा हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टेस्ट: भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

सीरीज का शेड्यूल-

• 17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
• 19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
• 21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
• पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
• दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here